बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान ने दिखाई देशभक्ति, यूजर बोले- डैमेज कंट्रोल (2025)

बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान ने दिखाई देशभक्ति, यूजर बोले- डैमेज कंट्रोल (1)

आमिर खान इन दिनों अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में हैं। पहले तो गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप को लेकर, दूसरा उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज के लिए तैयार है और तीसरा बायकॉट की मांग को लेकर। सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बहिष्कार की मांग हो रही है। इसके पीछे की एक वजह पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सुपरस्टार की चुप्पी है। अब एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे लेकर एक बार फिर एक्टर की चर्चा शुरू हो गई है और यूजर उनके इस कदम को डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं।

आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस ने बदली प्रोफाइल पिक्चर

दरअसल, आमिर खान और उनकी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बहिष्कार की मांग के बीच आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस ने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर बदलकर इसके आधिकारिक लोगो की जगह तिरंगा लगाया है, जिसे लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है।

आमिर खान प्रोडक्शन्स की नई डीपी

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यानी इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक तीनों जगह पर डीपी बदल दी है और इसके साथ ही बायो में लिखा है- 'यहां अलग अंदाज है।' इस लाइन को उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' से जोड़कर देखा जा रहा है और अभिनेता के इस कदम पर भी नेटिजंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

बदल गई आमिर खान प्रोडक्शन की डिस्प्ले पिक्चर

क्यों हो रही बहिष्कार की मांग?

दरअसल, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने ये कदम तब उठाया है, जब सुपरस्टार को अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बायकॉट की मांगों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का एक ग्रुप सभी से आमिर की अपकमिंग फिल्म के बहिष्कार का आग्रह कर रहा है। यूजर्स की इस डिमांड की मुख्य रूप से दो वजहें हैं - 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक्टर की लंबी चुप्पी और तुर्की से उनका पुराना क्लिप जो ऑनलाइन फिर से सामने आया है। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव और तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने के चलते आमिर की तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात फिर से चर्चा में है। लोगों का कहना है कि आमिर हमेशा से तुर्की के सपोर्टर और दोस्त रहे हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

इसलिए, जैसे ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की डिस्प्ले पिक्चर बदली नेटिजंस ने इसके पीछे की वजह के बारे में चर्चा शुरू कर दी। यूजर्स ने इसे 'डैमेज कंट्रोल' के रूप में लेते हुए रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा- 'हा हा हा, बायकॉट किया जा रहा है, इसलिए साफ है कि उन्होंने ये डैमेज कंट्रोल के रूप में किया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं, ऐसा करने से बायकॉट करने वाले इन्हें थोड़े ना छोड़ देंगे।'

इस दिन रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

फिल्म की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ। फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। आमिर खान आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान ने दिखाई देशभक्ति, यूजर बोले- डैमेज कंट्रोल (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Amb. Frankie Simonis

Last Updated:

Views: 6717

Rating: 4.6 / 5 (56 voted)

Reviews: 87% of readers found this page helpful

Author information

Name: Amb. Frankie Simonis

Birthday: 1998-02-19

Address: 64841 Delmar Isle, North Wiley, OR 74073

Phone: +17844167847676

Job: Forward IT Agent

Hobby: LARPing, Kitesurfing, Sewing, Digital arts, Sand art, Gardening, Dance

Introduction: My name is Amb. Frankie Simonis, I am a hilarious, enchanting, energetic, cooperative, innocent, cute, joyous person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.